पुलिस ने दहेज़ हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बिलग्राम/हरदोई: दहेज़ हत्या के गंभीर मामले में बिलग्राम पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम भक्ततुपुर, थाना मल्लावां के सरनाम सिंह पुत्र मंगल ने कोतवाली बिलग्राम में तहरीर देते हुए बताया था कि उनकी पुत्री का विवाह अभियुक्त ओम प्रताप सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम पारसौला थाना बिलग्राम सहित अन्य दो व्यक्तियों से जुड़े परिवार में हुआ था।

तहरीर के अनुसार, तीनों अभियुक्तों द्वारा दहेज़ की मांग को लेकर उनकी पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। आए दिन मारपीट और अत्याचार से तंग आकर अंततः पीड़िता की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर बिलग्राम पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी। रविवार को बिलग्राम पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी ओम प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक विकास चौधरी, कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।