चोरों को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

जिले की सदर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

सिद्धार्थनगर। सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय शातिर 4 चोरों को जेवरात, नगदी अबैध शस्त्र व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये चोरों में दो का बड़ा आपराधिक इतिहास है।

पड़ोसी जनपद बस्ती में भी चोरी की कई घटनाओं को शातिर चोर दे चुके है अंजाम। सदर पुलिस स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को पकड़ने में गुरुवार को सफलता हासिल की। शातिर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एएसपी मायाराम वर्मा द्वारा 5 हज़ार रुपया नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गयाl

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा  ने प्रेस कांफ्रेंस करके पकड़े गए चोरों के बारे में पत्रकारों को जानकारी दीl  पत्रकार वार्ता के दौरान  सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार. इंस्पेक्टर राधेश्याम राय आदि भी  मौजूद रहेl