
शाहाबाद, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहमद नगर निवासी युवक की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त को रामराज्य पुत्र गंगाशरन निवासी ग्राम अहमदनगर ने थाना शाहाबाद में तहरीर दी थी कि उनके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था और थाने पर उनकी मृत्यु हो गई। वादी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना आरंभ की थी।
अपराध शाखा द्वारा की जा रही विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी और पुलिस बल ने राजीव कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम फिरोजपुर कला को गिरफ्तार किया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।