
कासगंज। पुलिस लाइन कासगंज में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ रहीं जिनकी मौजूदगी में कार्यशाला की शुरुआत हुई।
एसपी अंकित शर्मा के कुशल संयोजन में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में डीआईजी, डीएम, एटा एवं हाथरस सहित कई जनपदों के पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे और साइबर सुरक्षा से जुड़ी नवीन जानकारियों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने भी प्रतिभागियों को ऑनलाइन संबोधित किया तथा साइबर अपराधों की रोकथाम, जागरूकता और आधुनिक तकनीक के माध्यम से होने वाले सुरक्षा उपायों पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों को साइबर अपराधों के बदलते स्वरूप के बारे में जागरूक करना और उन्हें आधुनिक तकनीकी सुरक्षा उपायों से अवगत कराना रहा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कासगंज द्वारा मुख्य अतिथि एडीजी श्रीमती अनुपमा कुलश्रेष्ठ, डीआईजी श्री प्रभाकर चौधरी, एसपी अंकित शर्मा तथा साइबर विशेषज्ञ अमित दुबे को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सतीश गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, संजय माहेश्वरी, कबीर प्रताप चौहान, अंकिश अग्रवाल, रजत बिड़ला, अनिल अग्रवाल, संभव जैन, सतवीर सिंह मनकु, दिनेश गर्ग, राकेश गर्ग, रिंकू वर्मा और मयंक बिरला सहित कई लोग उपस्थित रहे।