तीन शातिर चोरो को पुलिस ने चोरी के सामानों के साथ किया गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर । जिले के पथरा बाजार थानाअध्यक्ष ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को देशी तमंचे व मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर के जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरा बाजार थानाध्यक्ष रामदरश आर्या सोमवार को सुबह लगभग 8:30 बजे पुलिस बल के साथ दो पहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी के दौरान बांसी के तरफ से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका तो उनकी स्थिति संदिग्ध लग रही थी ।
तब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी तमंचा, 12 कारतूस, तथा विभिन्न कंपनियों की 6 मोबाइल चोरी की बरामद की गयी । पुलिस ने तीनों चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर के तीनों को जेल भेज दिया है।