
ज़ैदपुर, बाराबंकी।पिछले कुछ महीनों से खोए हुए तीन मोबाइल फोन को ज़ैदपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल खो जाने की शिकायत पहले से थाने में दर्ज थी।
जानकारी के अनुसार, इंधौलिया गांव निवासी रमाशंकर का मोबाइल जनवरी 2025 में घर के पास से खो गया था। कस्बे के मोहल्ला मौलवी कटरा निवासी पंकज गुप्ता का मोबाइल 20 अगस्त को बाजार में गिर गया था। वहीं शाहजहांपुर निवासी आलोक का मोबाइल 24 फरवरी को रास्ते में गिर गया था।
पुलिस ने एप के माध्यम से तीनों मोबाइल अलग-अलग स्थानों से बरामद किए और मोबाइल की जानकारी देने वाले लोगों को शुक्रवार को थाने बुलाकर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मोबाइल सौंप दिए। मोबाइल पाकर मालिक काफी खुश हुए और बताया कि मोबाइल मिलने की उम्मीद कम थी, लेकिन पुलिस पर भरोसा था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल गिर जाने की शिकायत पहले दर्ज थी। पुलिस ने एप के माध्यम से तीनों मोबाइल बरामद किए और उन्हें उनके मालिकों को दे दिया गया।