कड़ी मशक्कत के बाद मिला आग पर काबू
कैसरबाग थाना क्षेत्र की मकबूलगंज पुलिस चौकी के पास स्थित लखनऊ इलेक्ट्रॉनिक मर्चेन्ट एसोसिएट अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर मौजुद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ दिया। बता दें की इंस्पेक्टर आनंद कुमार शुक्ला के साथ पुलिस टीम ने अपनी जान जोखिम में डाल कर फ्लैट के अंदर फंसे मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की जान बचा लिया उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।
वहीं आग इतनी ज्यादा फैल चूकी थी की आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था । लेकिन दमकल कर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा गये। पुलिस की सक्रियता और बहादुरी के कारण किसी को कोयी नुकसान नही हुआ। स्थानीय लोगों ने इंस्पेक्टर आनन्द शुक्ला समेत समस्त पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए उनको धन्यवाद भी दिए।