नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पद से हटाए जाने की अटकलों को विराम देते हुए येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। ये इस्तीफा तब हुआ है कर्नाटक में भाजपा सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अब सबकी नजर इस बात पर है कि भाजपा किसके हाथों में राज्य की कमान सौंपेगी।
आज दोपहर राज्यपाल थावर चंद गहलोत को सौंपेंगे इस्तीफा
हफते भर से राज्य में सीएम पद को लेकर सियासी ड्रामा चल रहा था। दिल्ली में येदियुरप्पा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ही ये अटकलें काफी तेज हो गईं थीं। जिन्हें विराम देते हुए येदियुरप्पा ने राज्य में भाजपा सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में इस्तीफा देने के फैसले की घोषणा की। येदियुरप्पा ने कहा कि वह आज दोपहर कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
भाषण के दौरान भावुक हुए येदियुरप्पा
बेंगलुरु में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए एक भव्य कार्यक्रम के दौरान येदियुरप्पा अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए। येदियुरप्पा ने कहा, “ऐसे समय में जब कोई कार नहीं थी, मुझे शिमोगा के शिकारीपुरा में भाजपा पार्टी के लिए काम करने के लिए साइकिल चलाना याद है। हमने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी बनाई थी, जब ऐसा करने वाला कोई नहीं था।” मुख्यमंत्री के रूप में उनके भविष्य पर भाजपा के फैसले के संबंध में। उन्होंने कहा, “मेरी इच्छा है कि भाजपा फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता में आए।”
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस-जेडीएस ने जीत हासिल की थी लेकिन यह सरकार एक साल तक ही टिक पाई जिसके बाद भाजपा ने बी एस येदियुरप्पा की अगुवाई में सरकार बनाई थी।