लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग एवं राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ द्वारा संयुक्त रूप से फरवरी माह में देश के 6 राज्यों में आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन किया जा रहा है।
बायर सेलर मीट का उद्देश्य आलू उत्पादन एवं विपणन को प्रोत्साहित करना हैं।
यह जानकारी उद्यान निदेशक डा. आरके तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि आलू प्रदर्शनी एवं बायर सेलर मीट का आयोजन 3 फरवरी को रांची झांरखण्ड, 10 फरवरी को गोहाटी, 17 फरवरी को मुम्बई, 24 फरवरी को मैसूर, 3मार्च को हैदराबाद एवं 10 मार्च, को कोच्चि केरल में किया जाएगा।