राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी कि NEET परीक्षा पास की है. मेडिकल की परीक्षा पास करने के लिए छात्र, देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली, कोटा जैसे कई बड़े शहरों मे कोचिंग करने आते हैं, ताकि प्रतियोगिता परीक्षा में ये भी अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें. लेकिन हिना ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है.
ओल्ड हैदराबाद के चदरघाट की रहने वाली हिना ने NEET परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल की है और अब वह शहर के ही जानेमाने शादान मेडिकल कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करेंगी.
हिना ने बताया कि बचपन से ही उसकी चाहत थी कि वो बड़ी होकर डॉक्टर बने. यही वजह थी कि मुश्किलातों के बीच भी उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
20 साल की हिना अपनी तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. दोनों छोटी बहनें अभी स्कूल जाती हैं, जबकि पिता मकबूल ऑटो चलाकर किसी तरह से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
ऐसे में हिना की यह कामयाबी ना केवल उनके पिता के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक मिसाल बन गई है.