
खेरागढ़। सक्सेस स्टोरी अभियान के तहत चयनित हाई लॉस रिठौरी फीडर पर गुरुवार सुबह विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने ग्राम धाना एवं जोधापुरा में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान दोनों गांवों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खुलासा हुआ।
ग्राम धाना में वासुदेव, सोनू, वीरेन्द्र सिंह, वेदी, विजेंद्र सिंह, रणवीर उर्फ पप्पू, ज्ञान सिंह और गुड्डी देवी को एल.टी. लाइन से सीधे बिजली चोरी करते पकड़ा गया। वहीं जोधापुरा में नत्थी, भीकम और विनोद बिजली चोरी करते पाए गए।
विजिलेंस टीम ने सभी 9 आरोपियों के खिलाफ थाना एंटी पावर थेफ्ट, कमलानगर में विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
रेड के दौरान टीम में एसडीओ खेरागढ़ अरविंद कुमार, जेई सैंया विजय कुमार, टीजी-2 नरेंद्र सिंह, शिव सिंह, हरी चंद, रज्जब, सद्दाम और रूपकिशोर शामिल रहे।
एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि हाई लॉस फीडर पर पड़ने वाले ग्राम—धाना, जोधापुरा, रावतपुरा, जाजऊ एवं सराय जाजऊ—में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी को देखते हुए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे चोरी पर अंकुश लगेगा, उपभोक्ताओं को सही बिल मिलेगा और बेहतर गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।