
लखीमपुर खीरी, 21 नवंबर। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल लखीमपुर खीरी पहुंचे। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अटल सभागार में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंत्री के गत भ्रमण में दिए गए दिशा-निर्देशों के शत-प्रतिशत अनुपालन की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, शशांक वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों, चल रही योजनाओं और शासन की प्राथमिकताओं की विस्तार से समीक्षा की।
शीतलहर को देखते हुए मंत्री ने प्रशासन को पुख्ता तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कंबल वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और नगर निकायों ने रैन बसेरों एवं अलाव स्थलों को चिह्नित कर लिया है। मंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएँ समय से उपलब्ध हों और ठंड बढ़ने से पहले सभी इंतजाम दुरुस्त कर दिए जाएँ। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों में भी पशुओं को ठंड से बचाने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक बिना विलंब और बिना किसी असुविधा के पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि केवाईसी और डीबीटी प्रक्रियाओं में किसी लाभार्थी को कठिनाई न आए और बैंक समन्वय बेहतर बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर जिले के विकास को गति दी जाए।
समीक्षा बैठक में जनसुनवाई को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि वरासत, मेड़बंदी और जमीनी विवादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभाग समेकित प्रयास कर युवाओं को रोजगार और उद्यम के अवसरों से जोड़ें। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर मंत्री ने संबंधित विभागों को कार्यवाही करते हुए उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।