
बहराइच। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री तथा जनपद बहराइच के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में धान खरीद, उर्वरक की उपलब्धता, नहरों का संचालन तथा एसआईआर कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
धान खरीद की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में 149 क्रय केंद्रों के माध्यम से 2 लाख 5 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके सापेक्ष अब तक 58,042.79 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का लगभग 28.31 प्रतिशत है। इस पर प्रभारी मंत्री श्री शाही ने निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान की खरीद सुनिश्चित की जाए।
नहरों के संचालन की जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-5 ने बताया कि किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए नहरों का संचालन निर्धारित तिथि से पहले ही शुरू करा दिया गया है। वर्तमान रबी 1433 फसली में 53.345 हजार हेक्टेयर सिंचाई तथा 166 टेलफीड का लक्ष्य प्रस्तावित है। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार नहरों का नियमित और समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 13,433 मीट्रिक टन यूरिया, 5,059 मीट्रिक टन डीएपी, 5,259 मीट्रिक टन एनपीके, 342 मीट्रिक टन एमओपी तथा 10,914 मीट्रिक टन एसएसपी सहित कुल 35,009 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उर्वरकों की बिक्री निर्धारित दरों पर ही की जाए और कहीं भी अधिक मूल्य पर बिक्री पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक के अंत में एसआईआर कार्य की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए गए कि एसआईआर का कार्य समय से पूर्ण कराया जाए।
बैठक में विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान प्राकृतिक, जैविक एवं रासायनिक खेती पद्धति से बोई गई कम अवधि की अरहर, गेहूं और सरसों की फसलों का अवलोकन किया गया। मक्का की लाइन से की गई बुआई पर कृषि मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रक्षेत्र प्रबंधक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान लुधियाना से बीज मंगवाकर पहली बार बायो फोर्टीफाइड मक्का प्रजाति की बुआई की गई है।
कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मछली उत्पादन हेतु निर्मित तालाब के जीर्णोद्धार के निर्देश दिए तथा बीज उत्पादन के लिए मक्का एवं अलसी के प्रक्षेत्र का विस्तार कराए जाने को कहा। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से कृषि विज्ञान केंद्र तक की सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए। इस अवसर पर एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।