कुशीनगर के प्रदीप राय गंभीर चोटों के साथ बाराबंकी जिला चिकित्सालय में भर्ती

कुशीनगर। ग्राम अजय नगर, बभनौली कोठी, थाना सेवरही के 34 वर्षीय प्रदीप राय को गंभीर चोटों के साथ जिला चिकित्सालय, बाराबंकी के इमरजेंसी वार्ड-3, बेड संख्या 6 पर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस UP 32 BG 5010 के चालक अतुल ने तुरंत परिजनों को दी।

घायल प्रदीप राय के दाहिने कंधे, हाथ, सिर और पैर में चोटें आई हैं। उपचार अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा जारी है। परिजनों को सूचना मिलने के बाद उनका भाई रमेश राय अस्पताल पहुँचा और समय लगभग 15:30 बजे उन्होंने अपने भाई को इलाज एवं देखरेख के लिए सुपुर्द किया।

घायल के इलाज और निगरानी के लिए अस्पताल में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।