
लखीमपुर खीरी,जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने और मंडल कमेटियों के शीघ्र गठन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में हाल ही में कांग्रेस भवन पर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना पर भी आक्रोश जताया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि विपक्षी पार्टी के दफ्तर में पुलिस की मौजूदगी में तोड़फोड़ लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस कार्यकर्ता जिलेभर में चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।
पूर्व विधायक सतीश आजमानी ने कहा कि बीजेपी सत्ता के दम पर विपक्ष को डराना चाहती है, लेकिन कांग्रेसजन गांधीवादी विचारधारा पर चलते हैं और डरने वाले नहीं हैं।
कार्यक्रम में डॉ. रवि त्रिवेदी, बलराम गुप्ता, शिव सहाय सिंह, कैप्टन मोनिस अली नकवी, मोहन चंद्र उप्रेती, दीपक बाजपेई, विपुल गुप्ता, कुंवर रवि प्रताप सिंह, राजीव अवस्थी समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।