
लखीमपुर खीरी। विद्या भारती विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, यूपी बोर्ड लखीमपुर खीरी में दो दिवसीय प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता (22 से 23 जुलाई 2025) का भव्य आयोजन और समापन हुआ।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 संकुलों से लगभग 160 भैया-बहनों ने कुश्ती, शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शिशु, बाल, किशोर और तरुण वर्गों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में जहाँ खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति देखने को मिली, वहीं शतरंज में उनकी बौद्धिक क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता की झलक नजर आई।
कुश्ती प्रतियोगिता में परिणाम:
25 व 27 किग्रा भार वर्ग: लखीमपुर संकुल प्रथम
30 व 33 किग्रा भार वर्ग: उन्नाव संकुल प्रथम
बैडमिंटन में विजेता संकुल:
शिशु वर्ग (बालक/बालिका): लखीमपुर
बाल वर्ग: बालक – लखनऊ, बालिका – लखीमपुर
किशोर वर्ग: बालक – लखनऊ, बालिका – लखीमपुर
तरुण वर्ग (बालक/बालिका): लखीमपुर
शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन:
U-14: बालक – अम्बेडकर नगर, बालिका – लखीमपुर
U-17 व U-19 (बालक/बालिका): सभी वर्गों में लखीमपुर संकुल रहा प्रथम
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन व आयोजकों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा दी।