नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी का चुनावी अभियान संभालने वाले प्रशांत किशोर ने आज मुंबई में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की। इस बैठक ने अगले आम चुनावों को लेकर सियासी सुगबुगाहट को बढ़ा दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा हो सकती है।
चर्चा का 2024 के आम चुनावों से हो सकता है संबंध
हालांकि एनसीपी की और से इस मुलाकात को बंगाल और तमिलनाडु चुनाव से जुड़ी एक धन्यवाद वार्ता बताया जा रहा है। उनका कहना है कि शरद हर उस नेता से मुलाकात करेंगे, जिन्होंने ममता बनर्जी और एमके स्टालिन का चुनाव में समर्थन किया था। हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में दोनों नेताओं ने बड़ी जीत दर्ज की है। हालांकि, प्रबल कयास लगाए जा रहे हैं कि चर्चाओं का 2024 के आम चुनाव से संबंधित एक बड़ा संदर्भ है।
क्या हो रही है यूपीए-2 के गठन की तैयारी ?
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत पिछले दिनों यूपीए-2 को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। कांग्रेस के बिना यूपीए-2 का गठन करने की बात पर विपक्षी दिलों में चर्चा भी हो रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है फिलहाल कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए एक संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार पर चर्चा होने की उम्मीद है।