गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया प्रतापगढ़, सगे भाइयों को मारी गई गोली!

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पट्टी तहसील क्षेत्र सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास दिनदहाड़े सरेआम गोलीबारी की गई, जिससे पूरे कस्बे में अफरातफरी मच गई। फायरिंग में अरुण और आदित्य नामक दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलाने का आरोप पूर्व मंत्री के करीबी व बेलखरनाथ ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह और उनके साथियों पर लगाया गया है।

घटना पट्टी कोतवाली के ठीक बगल में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस की है, जहां जमीन के बैनामा को लेकर पहुंचे लोगों पर एक गाड़ी सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। आरोप है कि आरोपित पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही जमीन बेचने वाले जगन्नाथ विश्वकर्मा और जमीन खरीदने वाले बृजेश तिवारी, नरेंद्र मिश्र, और आदित्य मिश्र पहुंचे, आरोपियों ने जगन्नाथ को जबरन अपनी कार में बैठा लिया। जब बाकी लोगों ने विरोध किया तो उन पर गोलियां चला दी गईं।

गोलियों की चपेट में आए अरुण और प्रेम शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। अरुण की कमर के नीचे गोली लगी जबकि प्रेम शंकर के पैर में गोली लगी, खून बहते हुए भी वह करीब 100 मीटर तक दौड़ा और फिर गिर पड़ा। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।

फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह ने गुंडा टैक्स की मांग की थी और न देने पर हमला करवाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। सीओ मनोज रघुवंशी, एएसपी शैलेंद्र लाल, और एसपी डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि जिस जगह गोलीबारी हुई, वह पट्टी कोतवाली और तहसील के बिल्कुल पास है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष ने दो दिन पहले ही एसपी से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया।

यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करती है, बल्कि सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों की कथित दबंगई पर भी गंभीर सवाल उठाती है।