
लखीमपुर खीरी। जनपद के प्रथम सामुदायिक रेडियो स्टेशन “रेडियो खीरी 88.4 मेगाहर्टज” का भव्य उद्घाटन दिनांक 2 दिसंबर 2025 को शाम 7 बजे किया गया। यह रेडियो स्टेशन लाइफ ब्रिज बिल्डिंग, पिपरा करमचंद, एनएच0730, गोला रोड, लखीमपुर खीरी में स्थित है। उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश शिव कुमार सिंह के करकमलों से हुआ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि रेडियो स्टेशन समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है, जो जानकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, विधिक जानकारी, संस्कृति और मनोरंजन प्रदान करता है। उन्होंने यह भी बताया कि रेडियो स्टेशन लोगों को एक मंच देगा, जहां वे अपनी बात कह सकेंगे और विचार साझा कर सकेंगे।
इस अवसर पर अपर जिला जज वीरेन्द्र नाथ पांण्डेय भी उपस्थित रहे। न्यायाधीश ने स्वयं सहायत समूहों की महिलाओं को रेडियो भेंट किए और समुदाय को रेडियो स्टेशन की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।
रेडियो स्टेशन की निदेशक श्रीमती अंशिका सिंह ने कार्यक्रमों की रूपरेखा, संचालन समय और रेडियो खीरी द्वारा किए जाने वाले सामुदायिक सेवाओं की जानकारी दी। स्टेशन इन्चार्ज आर.जे. भावना ने मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को रेडियो स्टेशन का भ्रमण कराया और स्टेशन में स्थापित उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शुभेन्दु शेखर सिंह, उपश्रम आयुक्त मयंक सिंह, जिला कृषि अधिकारी अवधेश सिंह, रजत सिंह, शिवम पांण्डेय, अमीषा सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संस्थापक व प्रबंध निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा आश्वस्त किया कि रेडियो खीरी समुदाय के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा।