अंधेरे में डूबे मोहल्ले दीपावली से पहले स्ट्रीट लाइट से जगमगाए

प्रयागराज।दीपावली के पहले ही प्रयागराज के कई मोहल्लों में प्रकाश पर्व का माहौल दिखाई देने लगा है। अरैल वार्ड के गंगापुरम, देवपुरम, चक हीरानंद, शिवनगर, नई बस्ती, निषाद बस्ती, महादेव नगर, नंदन तालाब और गुरुनानक नगर सहित एक दर्जन बस्तियों में शनिवार को स्ट्रीट लाइटें जल उठीं, जिससे अंधेरे में डूबे इलाके अब रोशनी से जगमगा उठे हैं।

इन इलाकों में लंबे समय से सड़कें अंधेरे में डूबी हुई थीं। दीपावली को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और विद्युत विभाग की टीमों ने वार्ड की पार्षद सरिता देवी के प्रयासों से युद्धस्तर पर लाइटें बदलने और नई स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा किया।

स्थानीय निवासियों ने सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था बहाल होने पर पार्षद सरिता देवी का आभार जताया और कहा कि अब दीपावली का असली आनंद महसूस हो रहा है।

रंजीत राय, मुन्ना बनर्जी, अरविंद, ओ.पी. सिंह, बजरंगी लाल और एस.एस. सिंह सहित कई नागरिकों ने नगर निगम विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर और पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि त्योहार से पहले ही अंधेरे को दूर कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटा दी गई है।