
बिहार विस चुनाव में प्रयागराज के कांग्रेसी इरशाद को बनाया गया पर्यवेक्षक
रिपोर्ट राजेश सरकार
प्रयागराज। आजादी के अहम गवाह ऐतिहासिक धरोहर स्वराज भवन वाले शहर प्रयागराज के कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बिहार चुनाव में पार्टी अपना आब्जर्वर बना कर भेज रही है। इससे प्रयागराज के कांग्रेसी जोश और उत्साह से भरें हुए दिखाई दे रहे हैं। बहादुरगंज निवासी पार्टी के कर्मठ नेता व कार्यकर्ता इरशाद उल्ला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष, संसद सदस्य (राज्यसभा) इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कटिहार विधानसभा (68) का निर्वाचन पर्यवेक्षक (व्इेमतअमत) नियुक्त करने को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। बिहार के प्रभारी शमीम खान के साथ राष्ट्रीय सचिव परवेज़ अख्तर अंसारी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, प्रदीप मिश्रा अंशुम, मोहम्मद इरफान, अनूप सिंह, तस्लीमुद्दीन, गुल्लू गांधी, मोहम्मद असलम, अब्दुल कलाम आजाद, और विनय पांडेय सहित कई नेताओं ने इरशाद उल्ला को इस उपलब्धी के लिए शुभकामनाएं दी है।