
प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने सिर्फ चार दिन के अंतराल में दो शादियां रचा डालीं। लंबे समय तक दोनों विवाह छिपाकर वह दोहरी जिंदगी जीता रहा, लेकिन जब सच सामने आया तो दोनों पत्नियां एक साथ थाने पहुंच गईं। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पहली पत्नी को छोड़कर शहर ले गया, फिर गांव लौटकर दूसरी पत्नी से कर ली शादी
दलापुर गांव निवासी राहुल उर्फ रामकृष्ण दूबे, जो स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय है, ने गांव की ही खुशबू से 19 अक्टूबर 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। बाद में परिवार के सामने 30 नवंबर 2024 को पड़िला महादेव धाम में विधिवत विवाह किया गया, जिसमें दो लाख रुपये नकद और आभूषण समेत काफी दहेज दिया गया।

शादी के अगले ही दिन राहुल खुशबू को प्रयागराज के अल्लापुर में किराए के घर ले गया और वहीं रहने लगा। अक्टूबर 2025 में दोनों को एक बेटी हुई।
परंतु इसी बीच वह गांव लौटकर 4 दिसंबर 2024 को शिवांगी नाम की दूसरी युवती से शादी कर बैठा। दूसरी पत्नी शिवांगी का आरोप है कि राहुल और उसके परिवार ने शादी में स्पोर्ट्स बाइक, तीन लाख रुपये नकद और महंगे उपहार लिए, कुल खर्च करीब छह लाख रुपये हुआ। इसके बाद भी दहेज में अतिरिक्त दो लाख रुपये और सोने की जंजीर की मांग की गई।
पहली पत्नी पर हमला, मासूम बच्ची को मारने का प्रयास
पहली पत्नी खुशबू ने आरोप लगाया कि 10 नवंबर को आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी एक माह की बेटी की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पड़ोस के बच्चों ने बीचबचाव कर मां-बेटी की जान बचाई।
उसी दौरान खुशबू को राहुल की दूसरी शादी का पता चला। उसने शिवांगी से संपर्क किया और दोनों ने मिलकर कार्रवाई की ठानी।
दोनों पत्नियां पहुंचीं थाने, आरोपी और परिवार पर गम्भीर धाराएं
दोनों महिलाएं सराय इनायत थाने पहुंचीं और पुलिस को पूरी कहानी बताई। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर पुलिस ने राहुल और उसके पिता राजेश दूबे, मां गीता देवी, भाई नितेश और सूरज पर एफआईआर दर्ज कर ली।
आरोपियों पर धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न, दोहरी शादी, मारपीट, हत्या का प्रयास सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। सराय इनायत पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।