दीपावली की खुशियां प्रयागराज में मातम में बदली — तेज रफ्तार जगुआर ने आठ लोगों को रौंदा, एक की मौत, पांच गंभीर

प्रयागराज। दीपावली की रौनक रविवार शाम राजरूपपुर मोहल्ले में मातम में बदल गई, जब एक तेज़ रफ्तार बेकाबू जगुआर कार अचानक सड़क किनारे लगे दीपावली बाजार में घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब पांच बजे हुआ जब साठ फीट रोड पर दीपावली बाजार में लोग खरीदारी कर रहे थे। तभी जगुआर कार अनियंत्रित होकर पहले कई चारपहिया और दोपहिया वाहनों से टकराई, फिर भीड़ में जा घुसी।
हादसे में प्रदीप पटेल (इलेक्ट्रीशियन) की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक है। प्रदीप चार बच्चों के पिता थे।

गुस्साई भीड़ ने बेकाबू कार को घेर लिया और ईंट-पत्थर बरसाकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कुछ लोग कार की छत पर चढ़कर कूदते भी देखे गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायल चालक को भीड़ से बचाकर अस्पताल भेजा।

सूत्रों के मुताबिक, जगुआर कार प्रयागराज के प्रसिद्ध मिठाई कारोबारी ‘कामधेनु स्वीट्स एंड फूड’ के नाम से पंजीकृत है।
कार रचित मध्यान चला रहा था, जो कथित रूप से नशे में था। कार का एयरबैग नहीं खुला, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आई हैं।

मृतक प्रदीप पटेल के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
हादसे के बाद लोगों ने राजरूपपुर चौराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
मौके पर धूमनगंज थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।