डीएम मनीष कुमार वर्मा ने परिवार संग बालगृह के बच्चों के साथ मनाई दीपावली — बच्चों को दिए उपहार और खिलौने

प्रयागराज। दीपावली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने परिवार सहित राजकीय बालगृह के बच्चों एवं बच्चियों के साथ दीपोत्सव की खुशियां साझा कीं।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बच्चों को फल, मिठाई, नए कपड़े, पटाखे और खिलौने भेंट किए।

डीएम ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनके दैनिक जीवन, शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण, खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके अनुभव और सपनों को भी सुना।
डीएम वर्मा ने कहा कि “समाज का वास्तविक दीपोत्सव तभी है जब हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो।”

बच्चों ने जिलाधिकारी और उनके परिवार के साथ दीप जलाए, गाना गाया और रंगोली सजाई। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह, परामर्शदाता रूबी मिराज, वन स्टॉप सेंटर के सेंटर मैनेजर नितेश यादव, चाइल्ड लाइन की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंजली शुक्ला, तथा विभिन्न संस्थाओं के अधीक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।