
प्रयागराज। दीपावली से ठीक पहले चोरों ने आटा मिल मालिक कृष्णा मिश्र को तगड़ा झटका दिया है।
करछना तहसील के अन्तहिया खाईं गांव निवासी मिश्र की आटा एवं तेल फैक्ट्री में शनिवार रात दीवार में सेंध काटकर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, कृष्णा मिश्र की फैक्ट्री और गोदाम भीरपुर–लक्षीपुर मार्ग पर स्थित है। आधी रात के बाद अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे
50 कनस्तर तेल, 65 पेटी सरसों तेल की बोतलें, किराने की वस्तुएं, DVR, मॉनिटर, CPU, हार्ड डिस्क सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली।
सुबह जब फैक्ट्री मालिक पहुंचे तो दीवार टूटी हुई और सारा माल गायब मिला।
उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और तहरीर देने के लिए कहा।
पीड़ित की तहरीर पर करछना थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दीपावली से पहले इलाके में चोरी की यह तीसरी घटना है, जिससे व्यापारी वर्ग में चिंता और नाराज़गी है।