सुनसान बगीचे में दफन मिली लाश जीजीआईसी की छात्रा — 10 नवंबर से थी लापता

रिपोर्ट – राजेश सरकार, प्रयागराज

प्रयागराज। गंगानगर जोन में शनिवार को एक सुनसान बगीचे में दफन मिली युवती की लाश की पहचान पुलिस ने रविवार को जीजीआईसी कटरा में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा साक्षी यादव (17) के रूप में कर ली। वह 10 नवंबर से लापता थी और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी कैंट थाने में दर्ज कराई थी। रविवार को पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कई अहम तथ्य उजागर होने की उम्मीद है।

शनिवार सुबह थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में बच्चों ने बगीचे में मिट्टी खोदते आवारा कुत्तों को देखा। पास जाकर देखा तो मिट्टी से एक हाथ और सिर का पिछला हिस्सा बाहर दिखाई दे रहा था। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसीपी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकलवाया। पता चला कि शव किसी महिला का नहीं बल्कि किशोरी का है।

युवती ने टी-शर्ट और लैगी पहन रखी थी। उसके दोनों पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे। थोड़ी दूरी पर उसका स्पोर्ट्स शूज मिला और लगभग 500 मीटर दूर झाड़ियों में स्कूल बैग भी बरामद हुआ। बैग में आधार कार्ड, कॉपी-किताबें, पेन, सिंदूर की डिबिया, और निजी सामान मिले। आधार कार्ड से ही छात्रा की पहचान साक्षी यादव के रूप में हो सकी। उसके शरीर पर चोट और घसीटे जाने के निशान भी पाए गए।

जाँच में सामने आया कि साक्षी मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव की थी। वह प्रयागराज कैंट में अपने फूफा श्यामलाल यादव के घर रहकर पढ़ाई करती थी। रोज की तरह 10 नवंबर को वह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन कैंट थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर बगीचे में शव मिलने की खबर देख फूफा श्यामलाल थाने पहुंचे और शव देखकर छात्रा की पहचान की। मौके का निरीक्षण करने डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत भी पहुँचे। पुलिस ने क्षेत्र में कई स्थानों पर सर्च अभियान चलाया, डॉग स्क्वॉड की मदद ली और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का तरीका और घटना का समय अधिक स्पष्ट होगा।