
प्रयागराज।अनाथ दलित नाबालिग लड़की के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण के चर्चित मामले में फरार चल रहे आरोपी को घूरपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया है।
डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलशाद अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल क्यूम, निवासी गुलाब पार्क जफर नगर माले गांव, जिला नासिक (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में प्रयागराज के घूरपुर क्षेत्र के उभारी गांव में यह मामला सामने आया था, जिसमें एक अनाथ दलित नाबालिग लड़की और उसके छोटे भाई को काम दिलाने के बहाने एक ढाबे में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था।
पीड़िता का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसका धर्म परिवर्तन कर आलिया नाम रख दिया गया था।
इस घिनौने कृत्य ने पूरे जिले में आक्रोश पैदा कर दिया था।
9 अक्टूबर को पीड़िता की ओर से एक मददगार द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों —
शाह आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू, मुमताज अहमद पुत्र जमील उर्फ कल्लू और रहनुमा पत्नी शाह आलम — को गिरफ्तार कर 10 अक्टूबर को जेल भेज दिया था।
पुलिस का कहना है कि अब मुख्य फरार आरोपी दिलशाद अहमद की गिरफ्तारी के बाद मामले की कड़ी और मजबूत हो गई है, तथा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे की जांच तेजी से की जा रही है।