थाना इंचार्ज ने ब्लड डोनेट कर नवजात बेबी को दिया जीवन


रिपोर्ट – राजेश सरकार
प्रयागराज। संगम नगरी के एक दरोगा ने नवजात बेबी को रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल पेश की। उनके ब्लड डोनेट करने से नवजात की जान बचाई जा सकी। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज शहर से लगे यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र थाने के प्रभारी विपिन पाल सिंह को शनिवार रात करीब एक बजे प्रयागराज के बार्डर लालगोपालगंज से उनके एक परिचित ने फोन कर मदद मांगी और कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में उनके एक परिचित हैं जिनकी पत्नी को प्री-मैच्योर बेबी पैदा हुई है। उसे वेंटीलेटर में रखा गया है। खून चढ़ाना जरूरी है। किसी तरह खून की व्यवस्था करा दीजिए। परिचित के कहने पर रात में ही उन्होने कई जगह फोन किया लेकिन कहीं से सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। इसपर उन्होने खुद ही खून देने का फैसला किया और रात में ही चलकर शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होने ब्लड डोनेट किया जिससे नवजात की जान बचाई जा सकी। उनकी इस नेकनियती की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। नवजात बेबी का परिवार शहर के ममफोर्डगंज इलाके में रहता है। थाना प्रभारी विपिन पाल सिंह ने बताया कि बेबी के परिवार को वह पहचानते नहीं लेकिन उनकी मदद कर मुझे आत्मिक शांति मिली है। उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता।