
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के अध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर मंगलवार को केंद्रीय कारागार नैनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर बी.बी.एस. कॉलेज ऑफ लॉ के विधि संकाय के छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता की और बंदियों से संवाद कर उन्हें निशुल्क विधिक सहायता, विधिक साक्षरता और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
सचिव दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि—
“विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर बंदियों, महिलाओं और बच्चों को न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके तहत प्रत्येक बंदी को मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जाती है।”
शिविर के दौरान महिला बंदियों और बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
डिप्टी जेलर के. बी. सिंह ने विचाराधीन कैदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी, वहीं डॉ. बी. पी. सिंह, प्रबंधक बी.बी.एस. कॉलेज ऑफ लॉ ने सभी बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।
इस कार्यक्रम से जेल के बंदियों में कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश गया।