
प्रयागराज। औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मवैया गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मवेशियों को गंगा कछार में नहलाने गए पार्षद के भाई की डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा कला निवासी राममनी यादव (36) पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश यादव मवैया में रह रहे थे। वे दो भाइयों में छोटे थे। उनके चचेरे भाई प्रेम शंकर यादव वार्ड नंबर 70 के पार्षद हैं। रविवार दोपहर रोज़ की तरह वे अपने मवेशियों को गंगा नदी में नहला रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में जा गिरे।
स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे तेज़ धारा में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम साढ़े पाँच बजे शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस ने आवश्यक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और फिर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना ने गांव में गहरा शोक फैला दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कछार क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा रस्सियां लगाई जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।