
प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र में भोला का पुरा निवासी किसान अमर सिंह के 14 वर्षीय बेटे शिवम की इंडियन पब्लिक स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का गंभीर आरोप है कि शिवम को करंट लगाकर मारा गया। उनका कहना है कि बच्चे के हाथ-पैर पर बिजली से जलने जैसे निशान पाए गए हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है और पिता सहित पूरा घर गहरे सदमे में है।
जानकारी के अनुसार, दसवीं कक्षा का छात्र शिवम रोज की तरह सुबह स्कूल गया था। कुछ देर बाद एक साथी छात्र ने घर पर सूचना दी कि उसकी तबीयत खराब है। परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे, लेकिन तब तक स्कूल प्रबंधन शिवम को लेकर अस्पताल रवाना हो चुका था। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना उन्हें सूचित किए शिवम के शव को कई निजी अस्पतालों में घुमाया और आखिरकार स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवम के मामा ने बताया कि उसके हाथ पर चोट और जलने जैसे निशान हैं, जो करंट लगने की आशंका को मजबूत करते हैं। दूसरी ओर शिवम की मां सरला यादव और बहन प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने शिवम की मौत के लिए सीधे तौर पर स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना की सूचना मिलने पर धूमनगंज पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाएगी।