भाजपा के झंडे पर थूका, लिखा ‘जय समाजवाद’ — प्रयागराज में सपा कार्यकर्ता का वीडियो वायरल

रिपोर्टः राजेश सरकार
प्रयागराज। कुंभ नगरी प्रयागराज में यमुनापार क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करछना विधानसभा क्षेत्र का एक समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता कार में लगे भाजपा के झंडे पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में “जय समाजवाद प्रयागराज नीरज यदुवंशी सरकार यूपी 70” लिखा हुआ है, साथ ही पृष्ठभूमि में समाजवादी पार्टी का गाना भी सुनाई दे रहा है।

हालांकि इस वीडियो की तिथि और प्रामाणिकता की पुष्टि अखबार नहीं करता, लेकिन वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलकों में नई गर्मी ला दी है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाला युवक नीरज यदुवंशी, समाजवादी पार्टी से जुड़ा कार्यकर्ता है।

भाजपा नेताओं में उबाल
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि “इस तरह की हरकत निंदनीय है। पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

वायरल वीडियो की जांच के निर्देश
डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि “वीडियो की जांच की जा रही है। जिसने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया, उसकी पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि 2027 के विधानसभा और पंचायत चुनावों से पहले सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच सोशल मीडिया युद्ध और तेज होता जा रहा है।