तेज रफ्तार कार ने चार बाइकों को रौंदा, डीजे संचालक की हुई मौत, तीन घायल

रिपोर्ट – राजेश सरकार

प्रयागराज। शहर के चौफटका ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार ने चार बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। इस भयावह दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल है, घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान मुंडेरा निवासी रोहित कुशवाहा (36) के रूप में हुई है, जो भाजपा प्रीतमनगर मंडल के मीडिया प्रभारी राहुल कुशवाहा का छोटा भाई था। वह डीजे और साउंड सिस्टम का व्यवसाय करता था तथा रेलवे में वेंडिंग मशीन टिकट का ठेका भी लिया था।

घायलों में शामिल हैं —

विद्याभूषण (36) निवासी करछना,

संजय अग्रहरि (52) निवासी हिम्मतगंज,

मंजू (40) पत्नी सुनील कुमार निवासी करबला।

मंजू और विद्याभूषण को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि संजय अग्रहरि की हालत नाजुक बताई जा रही है और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौफटका ओवरब्रिज पर डिवाइडर न होने और भारी ट्रैफिक के कारण हादसा और भी गंभीर हो गया। करबला की ओर से आ रही सफारी स्टॉर्म कार ने सामने से आ रही बाइकों को टक्कर मारी और तेज रफ्तार में धूमनगंज की ओर भाग गई।

हादसे के बाद कार की नंबर प्लेट पुल पर गिर गई, जिसके आधार पर पुलिस ने वाहन की पहचान तलवंत सिंह पुत्र दरबारी सिंह निवासी चितरंजन पार्क, दिल्ली के नाम पर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी से संपर्क नहीं हो पाया है।

एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल ने बताया कि घटना स्थल पर सीसीटीवी नहीं हैं, लेकिन धूमनगंज की ओर लगे सर्विलांस कैमरों के फुटेज की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौफटका ओवरब्रिज पर डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।