
प्रयागराज। यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। ठाणे (महाराष्ट्र) के भिवंडी क्षेत्र से धोखाधड़ी के वांटेड अभियुक्त सुधीर केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुधीर प्रयागराज के मुट्ठीगंज का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
सुधीर के खिलाफ प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाने में मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते हुए करीब 6.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। जांच में सामने आया कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर रकम की हेराफेरी की थी।
इस मामले में शिकायतकर्ता शैलेंद्र सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि सुधीर ने धोखाधड़ी से हड़पे गए पैसों में से केवल 75 लाख रुपये वापस किए, लेकिन बाकी रकम का कोई हिसाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज की।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए सुधीर लंबे समय से महाराष्ट्र में छिपा हुआ था। एसटीएफ ने उसे ठाणे जिले के भिवंडी से दबोच लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अभियुक्त को प्रयागराज लाया जा रहा है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ होगी।
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।