
रिपोर्ट: राजेश सरकार
प्रयागराज। थाना दिवस पर शनिवार का दिन नैनी कोतवाली में प्रशासनिक सक्रियता का गवाह बना। नायब तहसीलदार करछना संध्या गोस्वामी सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार चार घंटे तक भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निस्तारण में जुटी रहीं। इस दौरान लगभग एक दर्जन प्रकरण उनके समक्ष प्रस्तुत हुए, जिन पर त्वरित कार्रवाई की गई।
सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र नैनी के मवैया वार्ड में हुई, जहां सरकारी जमीन पर वर्षों से बनी अवैध दीवार और निर्माण को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से गिरा दिया गया। डीएम के निर्देश पर की गई इस सख्त कार्रवाई से स्थानीय संभ्रांत लोगों ने राहत महसूस की और प्रशासन के प्रति आभार जताया।
थाना दिवस के दौरान चाका नैनी क्षेत्र में आबादी की जमीन पर रास्ता अवरुद्ध किए जाने की शिकायत भी सामने आई। नायब तहसीलदार ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए प्रेरित किया और अंतिम सुनवाई के लिए सोमवार को तहसील में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मिले प्रार्थना पत्रों के साथ-साथ मोबाइल पर प्राप्त हो रही शिकायतों का भी गंभीरता से संज्ञान लिया।
नायब तहसीलदार संध्या गोस्वामी ने बताया कि प्रदेश शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों में शामिल थाना समाधान दिवस और तहसील दिवस पर प्रयागराज कमिश्नरी प्रशासन जमीन से जुड़े विवादों के त्वरित समाधान पर युद्धस्तर पर काम कर रहा है। सरकारी संपत्तियों पर हुए अनाधिकृत कब्जों को हटाने के लिए भी जिलाधिकारी के आदेश पर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को आए अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे, जिनके विधिक निस्तारण के आदेश तत्काल जारी किए गए।