यूनिटी मार्च में कबीना मंत्री ने युवाओं का बढ़ाया जोश

अमर भारती, संवाददाता — प्रयागराज।
भारतीय जनता पार्टी गंगानगर द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर गुरुवार को कमला नगर मंडल में एक भव्य यूनिटी पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा केबीएम इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पाँच किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सभा स्थल पर पहुँची, जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री एवं पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता और विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

यात्रा में गंगानगर क्षेत्र के सभी ब्लॉक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, संयोजक, तथा जिला पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारे गूंजते रहे और युवाओं में देशभक्ति का उत्साह देखा गया।