महिला अधिवक्ता पर हमले में पुलिस को सीएमओ रिपोर्ट का इंतजार — मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी कार्रवाई: डीसीपी

रिपोर्ट – राजेश सरकार

प्रयागराज।हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर हुए हमले के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को पीड़िता अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ डीसीपी यमुनापार से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचीं और मामले की धीमी पड़ती कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

पीड़िता ने बताया कि डीसीपी ने कहा है कि सीएमओ कार्यालय से मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पहले ही सीएमओ कार्यालय से संपर्क किया था, जहां से बताया गया कि मेडिकल रिपोर्ट पहले ही नैनी पुलिस को भेजी जा चुकी है।

महिला अधिवक्ता ने डीसीपी को सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा है कि आरोपी अब भी उन पर नजर रखे हुए हैं और उनकी तथा उनके परिवार की रेकी कराई जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि कभी भी उनके या परिवार के साथ दोबारा अप्रिय घटना हो सकती है।

मीडिया को साक्ष्य दिखाते हुए प्रिया प्रजापति ने आरोप लगाया कि नैनी पुलिस हमलावरों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने डीसीपी को वह वीडियो फुटेज भी दिखाई, जिसमें घटना के आरोपी स्थानीय पुलिस चौकी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर उनके पैतृक आवासीय प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठियों से हमला किया था। हमले में उनका सिर फट गया था, हाथ में फ्रैक्चर हो गया था और एक पैर से वे अब भी लंगड़ा कर चल रही हैं।

अधिवक्ता संघ ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीएमओ रिपोर्ट आने का इंतजार किए बिना आरोपी हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जाए।