प्रयागराज में महिला अधिवक्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

राजेश सरकार, प्रयागराज। छह अक्टूबर को प्रयागराज में दबंगों के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति अब हमलावरों से जान का खतरा झेल रही हैं। घटना के दिन ही उन्होंने नैनी कोतवाली में 14 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन स्थानीय पुलिस अब तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।

हमले में महिला अधिवक्ता का सिर फट गया, हाथ की हड्डी टूटी और उनका एक पैर अभी भी लंगड़ा कर चल रहा है। पुलिस की शह पाकर हमलावर अब उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। न्याय दिलाने के लिए पीड़िता लगातार नैनी कोतवाली जा रही हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

नैनी पुलिस से निराश प्रिया प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने लिखा कि स्थानीय पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जिससे दबंग बेखौफ होकर उनके परिवार को भी धमकियाँ दे रहे हैं।

इस घटना ने उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत चलाए जा रहे इस अभियान के बावजूद, गंभीर हमला झेल रही महिला अधिवक्ता के साथ अब भी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पाई है।