प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के आरा खुर्द गांव में महिला से अश्लील हरकत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के ही युवक इमरान पुत्र नियाज अहमद ने महिला को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए अश्लील हरकत की। आरोप है कि 27 अक्टूबर की शाम युवक ने महिला के घर पहुंचकर पहले उसे भद्दे इशारे किए और फिर लोअर उतारकर अभद्रता की।
महिला का पति विदेश में रहता है और वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए घटना का वीडियो बनवा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।