परिवार से बिछड़ी बच्ची को पीआरबी जैतपुर ने कुछ ही घंटों में मिलाया परिजनों से

जैतपुर। खेल-खेल में घर से दूर चली गई आठ वर्षीय बच्ची रोजी उर्फ कल्लो को पीआरबी जैतपुर की टीम ने कुछ ही घंटों में उसके परिजनों के पास सुरक्षित पहुँचाया। यह घटना प्रदेश पुलिस की जनता के प्रति समर्पण और तत्परता का उदाहरण बनी।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पीआरबी 0076 में तैनात प्रभारी सब इंस्पेक्टर इच्छा राम सिंह एवं कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव अपनी ड्यूटी के दौरान सूचना पाई कि जैतपुर थाना क्षेत्र के सरोखीपुरा गांव में एक बच्ची रोती हुई सड़क किनारे मिली है। सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुँची और बच्ची को जैतपुर थाना लाकर सुरक्षित रखा।

बच्ची ने अपना नाम रोजी उर्फ कल्लो और पिता का नाम गया प्रसाद बताया। टूटी-फूटी जानकारी के आधार पर पुलिस ने बच्ची को उसके गाँव नौगांव, थाना चित्राहाट पहुँचाया, जहाँ पहले से ही उसके परिजन बेटी के बिछड़ जाने की चिंता में थे। जैसे ही परिजनों ने अपनी बेटी को देखा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बच्ची की मां मंजू देवी दौड़कर बेटी से लिपट गई।

इस घटना से गांव के लोगों की आँखें भी नम हो गईं और पूरे क्षेत्र में पीआरबी जैतपुर पर तैनात एसआई इच्छा राम सिंह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार और महिला कांस्टेबल अंकिता की सराहना की जा रही है। लोगों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता को प्रशंसनीय और प्रेरणादायक बताया।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग का उद्देश्य हमेशा जनता की सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करना है। बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति विभाग पूरी तरह सजग है।

यह घटना एक बार फिर यह दिखाती है कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह हर व्यक्ति और परिवार के लिए सहायक और भरोसेमंद साथी भी है।