नई दिल्ली। देश में एक मई से 18+ वालों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है। जिसके लिए राज्य तैयारी में जुट गए हैं। कई राज्यों ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को वैक्सीन का ऑर्डर भी दे दिया है। हालांकि, कई राज्यों ने संकट काल में वैक्सीन की कीमत कम करने की भी अपील की थी। इसी के मद्देनजर कोविशिल्ड के बाद अब स्वदेशी कोवैक्सीन के भी दामों में कटौती की गई है।
600 के बजाय 400 रुपये देंगे राज्य
भारत बायोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन टीके की कीमत कम कर दी है। अब राज्य सरकारों को पहले घोषित प्रति डोज 600 रुपये की बजाय 400 रुपये देने होंगे। भारत बायोटेक ने कहा है कि यह फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने कई चुनौतियों को देखते हुए किया गया है। निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत 1200 रुपये प्रति डोज होगी। निर्यात के लिए इसकी कीमत 15 से 20 डॉलर होगी।
कोविशील्ड की कीमत 400 से घटाकर 300 रुपये
इससे पहले, कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत भी 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी गई थी। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और कई जानें बचाई जा सकेंगी।