
रिपोर्टर – जितेंद्र तिवारी
रुद्रपुर, देवरिया।
उप नगर के लाला टोली वार्ड स्थित ब्राइट जेएनएस चिल्ड्रन एकेडमी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्कूल के ही प्रिंसिपल पर एक मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप सामने आया। पीड़ित छात्र की उम्र मात्र 9 वर्ष है और वह कक्षा 4 में पढ़ता है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को विद्यालय में किसी बात को लेकर प्रिंसिपल ने छात्र पीयूष यादव पर क्रूरता की सारी सीमाएं लांघ दीं। डंडे से की गई पिटाई से छात्र के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान उभर आए, जो घटना की अमानवीयता को स्पष्ट दर्शाते हैं।
इस पूरी घटना के संबंध में पीड़ित छात्र के रिश्तेदार रोहित यादव ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी है और दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है ताकि भविष्य में बच्चों के साथ इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
रोहित यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पीयूष उनका मामा का बेटा है और जिस तरह से विद्यालय के प्राचार्य ने एक मासूम पर क्रूरता की, वह शिक्षा जगत के लिए शर्मनाक है। यह न केवल शिक्षक धर्म के खिलाफ है, बल्कि बच्चों के प्रति एक अमानवीय और अपराधी मानसिकता को उजागर करता है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के चश्मदीद गवाह खुद उस कक्षा के अन्य छात्र हैं, जिनसे पूछताछ की जा सकती है। घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन मौन है जबकि अभिभावकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीयूष का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यदि आरोप प्रमाणित होते हैं तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने एक बार फिर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षक व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावक समाज में शिक्षा के मंदिर माने जाने वाले संस्थानों में ऐसी घटनाओं से गहरे आहत हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।