अमर भारती : उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें कैदी जेल में बैठकर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। यह खबर एक वीडियो के माध्यम से पता चली है। जेल प्रशासन की पोल खोल देने वाला यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो ने जेल प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। वीडियो से पता चला है कि जेल में कैदियों को पैसों के बदले नशे से लेकर खाने-पीने और मोबाइल समेत तमाम एशो-आराम की सुविधाएं दी जा रही हैं। वीडियो में कैदी के जरिए जेलर और जेल अधीक्षक पर कारागार में सुविधा उपलब्ध कराने पर धन उगाही का आरोप लगाया गया है। मामला मऊ जिले का है। जहां जेल में पैसों के बदले मिलने वाली सुविधाओं का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जेल के एक कैदी ने जिला जेल प्रशासन की पोल खोलते हुए इस वीडियो को वायरल किया है। कैदी के मुताबिक जेल में जेलर लाल रत्नाकर सिंह और जेल अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए उनके जरिए जमकर भ्रष्टाचार किए जाने की बात कही गई है। आरोप लगाया है कि जेल में हीरोइन, गांजे का कारोबार उनके ही कारण पर चल रहा है। वायरल वीडियो में कैदी बता रहा है कि जेल के अंदर कैदियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह में हीटर और मोबाइल चलाने की सुविधा मुहैया कराई जाती है। यही नहीं साथ ही 20 रुपए में नाश्ता भी कराया जाता है। वहीं जेल के खाने को इस लिए खराब बनाया जाता है ताकि कैदी कैंटीन की सुविधा लें सकें। इसके अलावा हिरोइन और गांजा उन्हीं को बेचने की इजाजत दी जाती है, जो हर महीने दस हजार रुपए मुहैया कराते हैं। साथ ही जो कैदी इसके खिलाफ आवाज उठाता है उसे जेल से ट्रांसफर करने या हत्या कर देने की धमकी दी जाती है। मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला है। वीडियो बनाने वाले ने कहा है कि यह मऊ जेल का विडियो है। और साथ ही यह ऊ कहा कि पिछले दस दिनों में मेरे और जिलाधिकारी के जरिए जेल में दो बार छापा मारा गया है। जिसमें काफी सारी चीजें बरामद हुई हैं। मोबाइल फोन, चार्जर और साथ ही खाना बनाने के बर्तन भी बरामद हुए है। तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी की गई है। वीडियो में कुछ ऐसी जरूरी चीजें है, जिन पर जांच कराने की सख्त जरूरत है। एलआईयू को इसकी जांच दी गई है, जो चौबीस घंटे में जांचकर रिपोर्ट देंगे।’ बता दें कि मामले की जांच के लिए फिलहाल पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-