नई दिल्ली। पंजाब में जारी सियासी घमासान के बीच आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की पीएम से यह पहली मुलाकात रही। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चन्नी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। चन्नी ने पीएम से दिल्ली में उनके सरकारी आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। पीएमओ ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्वीटर पर तस्वीरें पोस्ट कीं।
कृषि कानूनों को वापिस लेने पर की पीएम से बात
उन्होंने पीएम से कई मुद्दों पर बात की। कृषि क्षेत्र पर ज्यादा फोकस रहा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र से तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए कहा, जिसके खिलाफ हजारों किसान – ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से – लगभग एक साल से विरोध कर रहे हैं। चन्नी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह आज से बड़े पैमाने पर कृषि राज्य में धान खरीद को स्थगित करने के केंद्र के फैसले को वापस ले लें।बैठक के दौरान करतारपुर कॉरिडोर के खोले जाने को लेकर भी मंथन हुआ है. सीएम ने अपील की है कि सिखों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इसको फिर खोलना चाहिए।
पंजाब में जारी सियासी संकट
पंजाब में जारी सियासी सरर्गमी थमने का नाम नहीं ले रही है। कैप्टन अमरिंदर के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। कैप्टन कांग्रेस छोड़ने का एलान कर चुके हैं। गुरुवार शाम उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। हालांकि कैप्टन यह साफ कर चुके हैं कि वह भाजपा में शामिल नहींं हो रहे हैं। अभी तक कांग्रेस आलाकमान ने भी सिद्धू का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है। पंजाब की सियासत में जारी यह हलचल कहां और कैसे रुकेगी यह अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है।