सिंघू बार्डर पर पंजाब के किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत

West Bengal, Dec 16 (ANI): Farmers protest against the new farm laws, at the Singhu border on Wednesday. (ANI Photo)

चंडीगढ़, दिल्ली के सिंघू बार्डर पर किसानों के आंदोलन में भाग ले रहे पंजाब के 72 साल के एक किसान की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हरियाणा के सोनीपत के कुंडली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसान हंसा सिंह (72) मोगा जिले के निवासी थे।

पुलिस के मुताबिक सिंह की बृहस्पतिवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम किया गया।

हजारों किसान तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश सीमा पर नवंबर से डेरा डाले हुए हैं।