
बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 49 के पास हैदरगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में जा रही दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कारों में बैठे लोग सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद आग ने दोनों कारों को पूरी तरह घेर लिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह घायल यात्रियों को खींचकर बाहर निकाला और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सोशल मीडिया पर कारों के जलने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों वाहन आग की लपटों में घिरे दिखाई दे रहे हैं।
फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। पुलिस व एक्सप्रेसवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। मृतकों की शिनाख्त और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।