सरकारी अस्पतालों में हुई खरीद की होगी जांच

करोना काल में चिकित्सा संस्थानों एवं अस्पतालों में खरीद के मामले में सभी सामग्री की जांच होगी। यूपी सरकार में आदेश दिया है कि टेंडर प्रक्रिया से लेकर खरीद, उपभोग और भुगतान से संबंधित पत्रावलियां सभी दिखाई जाए।

बताया जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया था। कई स्थानों पर सामग्री की गुणवत्ता भी खराब होने की शिकायतें मिली थी।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा सदस्य अमिताभ वाजपेयी ने 21 अगस्त को नियम 15 के तहत सदन में कोविड से संबंधित सामग्री खरीद मामले में जानकारी मांगी थी।

आरोप था कि पीपीई किट, एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क सहित अन्य सामग्री की खरीद में गड़बड़ी हुई है।

अनु सचिव प्रेम शंकर तिवारी ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण को पत्र लिखा है। इसके बाद विभाग पूरे मामले में चिकित्सा संस्थानों एवं संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से विवरण मांगा है।

ऐसे में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले यह विवरण शासन को भेजा जा रहा है।