
लखीमपुर खीरी। जनपद की होनहार बेटी नैन्सी वर्मा उर्फ नैना ने एक बार फिर लखीमपुर खीरी का नाम रोशन किया है। हाल ही में आयोजित भव्य फैशन एवं ब्यूटी इवेंट में नैन्सी वर्मा को क्वीन ऑफ लखीमपुर खीरी 2025 के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। इस गौरवपूर्ण क्षण में प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ डोगरे ने स्वयं मंच पर उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया। जैसे ही अभिनेता ने उनके सिर पर ताज सजाया, पूरा हॉल तालियों की गूंज से भर उठा और माहौल उत्साह से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में नैन्सी वर्मा की रियल रेड रोज थीम पर आधारित ड्रेस आकर्षण का केंद्र रही। लाल गुलाब की थीम पर तैयार इस ड्रेस ने उनकी रचनात्मक सोच और फैशन डिजाइनिंग में गहरी समझ को दर्शाया। ड्रेस की बारीक कारीगरी, रॉयल फिनिश और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुति ने मंच पर मौजूद जजों और दर्शकों को खासा प्रभावित किया।
नैन्सी वर्मा उर्फ नैना एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर और सफल इंटरप्रेन्योर हैं। उन्होंने नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, प्रयागराज से फैशन डिजाइनिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ-साथ अपना खुद का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बनने की मिसाल पेश की है।
उनकी इस उपलब्धि के पीछे परिवार का अहम योगदान भी रहा है। उनके पिता निरभय वर्मा, जो एक प्रतिष्ठित व्यापारी हैं और माता अर्चना वर्मा, गृहणी हैं, ने हमेशा बेटी के सपनों को साकार करने में पूरा सहयोग दिया। एलआरपी रोड स्थित मोहल्ला कनोजिया कॉलोनी की निवासी नैन्सी वर्मा में बचपन से ही कला, फैशन और डिजाइनिंग के प्रति विशेष रुचि देखने को मिलती रही है।
क्वीन ऑफ लखीमपुर खीरी 2025 का यह खिताब केवल एक ताज नहीं, बल्कि नैन्सी वर्मा उर्फ नैना की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास की पहचान है। उनकी यह सफलता लखीमपुर खीरी की उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस रखती हैं।