क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को मिले प्रशस्ति पत्र व मेडल

मसौली/बाराबंकी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता दयानंद महाविद्यालय शेरपुर में खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार के संयोजन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के क्लास 6, 7 और 8 के कुल 120 छात्रों ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिनमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 30 छात्रों का चयन किया गया।

चयनित विद्यार्थियों को समूहों में विभाजित कर नामित एआरपी आशीष शुक्ल, उमेश कुमार वर्मा द्वारा दो चक्रों में मौखिक प्रश्नावली परीक्षा ली गई। लिखित व मौखिक दोनों परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन पर परिणाम घोषित किए गए।

क्लास 6 परिणाम:

प्रथम – दीपाली (यूपीएस न्योला करसंडा)

द्वितीय – निशा (यूपीएस मसौली)

तृतीय – लाजो (यूपीएस मुबारकपुर)

क्लास 7 परिणाम:

प्रथम – रिया देवी (यूपीएस हाजीहार)

द्वितीय – अंकित (पीएमश्री करपिया)

क्लास 8 परिणाम:

प्रथम – करन (यूपीएस चंदनपुर)

द्वितीय – मोहनी (यूपीएस भयारा)

तृतीय – शालिनी (यूपीएस न्योला करसंडा)

खंड शिक्षा अधिकारी जैनेंद्र कुमार ने सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया तथा बच्चों को आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में एआरपी आदित्य वर्मा, राजेश यादव, राहत फातिमा, सुरेश चंद्र, विश्वनाथ वर्मा, नरेंद्र कुमार, लक्ष्मी मौर्या, उमेश कुमार वर्मा, उषा देवी, राजीव कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र वर्मा, अजय दीक्षित, विनोद वर्मा सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।