अमर भारती : Coronavirus की वजह से भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin को झटका लगा जब इंग्लिश काउंटी Yorkshire ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया। Covid19 महामारी की वजह से इंग्लैंड में क्रिकेट को 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से Yorkshire काउंटी टीम ने अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों Ravichandran Ashwin, Keshav Maharaj और Nicholas Pooran के साथ सत्र 2020 के लिए अनुबंध आपसी रजामंदी से रद्द कर दिए।
ऑफ स्पिनर Ravichandran Ashwin इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में वॉरेस्टरशायर और नॉटिंघमशायर की तरफ से खेल चुके हैं। इस साल उनका यॉर्कशायर की तरफ से खेलने का प्लान था। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन T20 Blast के लिए इस टीम के साथ वापस जुड़ने वाले थे। केशव महाराज काउंटी सत्र के शुरुआती दो मैचों में खेलने वाले थे।
Covid 19 महामारी की वजह से इंग्लैंड और वेल्स में 1 जुलाई तक सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को स्थगित किया जा चुका है। इसी के मद्देनजर अधिकांश काउंटी टीमों ने अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ अनुबंधों को रद्द कर दिया है, ऐसा खर्चे पर कटौती और खेल शुरू होने की अनिश्चितता के मद्देनजर किया गया है। यॉर्कशायर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन मोक्सोन ने कहा, हम कोरोना वायरस महामारी के दौरान खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स के निरंतर संपर्क में रहे। हम आपसी समझौते से यह अनुबंध खत्म करने के लिए रविचंद्रन अश्विन, केशव महाराज और निकोलस पूरन का शुक्रिया अदा करते हैं।